ग्राम पंचायत कठौली में वितरण किया गया मास्क
- Hindi Samaachar
- Mar 30, 2020
- 129 views
सीधी से देवेंद्र यादव की रिपोर्ट
सीधी ।। ग्राम पंचायत कठौली/ प्रधान /सचिव/रोजगार सहायक द्वारा शासन के निर्देशा अनुसार ग्राम पंचायत के लोगों को मास्क वितरण किया गया एवं लोगों को समझाइश दी गई कि आप लोग घर में रहे और सुरक्षित रहें आप लोगों की रोजमर्रा की चीजें जैसे राशन सब्जी आप लोग कोशिश करिए की होम डिलीवरी मगाएं और विशेष रुप से सोशल डिस्टेंस का अनिवार्य रूप से पालन करें ।
रिपोर्टर