जिलाधिकारी ने कंट्रोल रुम में पहुच कार्य निष्पादन का लिया जायजा

देवरिया ।। जिलाधिकारी अमित किशोर कलेक्ट्रेट सभागार में स्थापित कंट्रोल रूम में पहुंच कर कार्य निष्पादन का जायजा लिया । इस दौरान वे कंट्रोल रूम में बैठकर दूरभाष पर आने वाले लोगों की समस्याओं का निस्तारण भी किया तथा कोरोना वायरस 19 में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने दायित्वों का पूरी तत्परता से निर्वहन करने का निर्देश देते रहे| उन्होंने कंट्रोल रूम के कर्मियों को हर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराए जाने को कहा उन्होंने कहा कि लोगों के अपेक्षाओं के अनुरूप सभी सूचनाएं उन्हें कंट्रोल रूम के माध्यम से उपलब्ध करायें| इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल व तैनात अन्य कर्मी गण उपस्थित रहे ।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट