सीएचसी मसौधा में बनाये गये आईसोलेशन वार्ड का डीएम ने किया निरीक्षण
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Apr 03, 2020
- 295 views
अयोध्या, उत्तर प्रदेश ।। जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के रोकथाम, बचाव एवं इलाज के दृष्टिगत सीएचसी मसौधा में बनाये गए आइसोलेशन वार्डों तथा डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ हेतु बनाये गए क्वॉरेंटाइन वार्डों का निरीक्षण कर आइसोलेशन वार्ड व मेडिकल स्टॉफ के क्वॉरेंटाइन की गाइड लाइन के अनुसार सभी उपकरणों तथा डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ हेतु पर्सनल प्रोटेक्शन किट (पीपीई किट) सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएचसी मसौधा में 30 आइसोलेशन बेड तथा ब्लॉक मसौधा के नवनिर्मित कार्यालय व आवासीय बिल्डिंग में मेडिकल स्टाफ हेतु 54 क्वॉरेंटाइन बेड की व्यवस्था की गई है। इसके निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उक्त आइसोलेशन एवं क्वारण्टाइन वार्डों की नियमित साफ-सफाई तथा मेडिकल स्टॉफ व इसमें रखे गये व्यक्तियों के लिए भोजन आदि की भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 घनश्याम सिंह सहित अन्य सम्बन्धित चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर