अनाधिकृत रूप से श्रमिकों के परिवहन पर ट्रक ज़ब्त
- Hindi Samaachar
- Apr 04, 2020
- 161 views
सीधी ।। थाना प्रभारी अमिलिया ने बताया कि अनाधिकृत रूप से श्रमिकों का परिवहन करते पाए जाने पर पश्चिम बंगाल के ट्रक को ज़ब्त करने की कार्यवाही की गयी है। उन्होंने बताया कि चेक पोस्ट कोदौरा नाका में लगे सहायक उपनिरीक्षक लालमणि बंसल ने कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक लॉक डाउन का पालन कराने हेतु ट्रक क्रमांक WB 65 C 2660 को रुकवा कर चेक किए एवं चालाक नवीररुल्ल इस्लाम पिता अरशद अली उम्र 32 वर्ष निवासी बुधिया खाना इंग्लिश बाजार जिला मालदा पश्चिम बंगाल से लॉक डाउन के दौरान वाहन लेकर सफर करने की अनुमति चाही गई, जो कि उपलब्ध नहीं थी। उन्होंने बताया कि आरोपी चालक द्वारा शासन के कोरोनावायरस की रोकथाम का उल्लंघन करते पाए जाने से आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध धारा 188 भादवी का प्रमाणित पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर ट्रक क्रमांक WB 65 C 2660 को जप्त कर कब्जे में लिया गया तथा संबंधित चालक के ख़िलाफ़ दंडात्मक कार्यवाही की गयी है। उक्त ट्रक में 9 श्रमिक भी यात्रा करते पाए गए जिन्हें क्वारेंटाईन किया गया है।
रिपोर्टर