शिवसेना युवा छात्र नेता बृजभूषण मिश्रा ने कोरोना बीमारी से जागरूक कर मडरिया बस्ती में किया हलवा पूड़ी वितरण

सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट

सीधी ।। शिवसेना जिला इकाई के युवा छात्र नेता बृजभूषण मिश्रा उर्फ बिज्जू निवासी रामपुर द्वारा वार्ड क्रमांक 21 में कोरोना जैसी बीमारी महामारी से जागरूक करते हुए एवं मास्क वितरण कर भोजन में हलवा पूड़ी बनवा कर बस्ती वासियों में वितरण किया इस बीच शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी दी कि शिवसेना छात्र नेता बृजभूषण मिश्रा द्वारा कहा गया कि कोरोना जैसी बीमारी महामारी से अभी भी कई ऐसी बस्तियां हैं जहां इस बीमारी से लोग जागरूक नहीं है एवं उनकी भी हार्दिक इच्छा है कि बस्ती वासियों को जागरूक करते हुए सुरक्षा हेतु मास्क वितरण कर हलवा पूरी का आयोजन किया जाए इस नेक दरियादिली कार्य मे बिना देरी करते हुए जागरूक करने हेतु स्थान चिन्हित कर मडरियाआदिवासी बस्ती में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समस्त बस्ती वासियों को बीमारी से बचने  हेतु सुरक्षा के लिये मुख में मास्क एवं  भोजन में हलवा पूरी वितरण किया  इस बीच श्री पांडे ने समस्त बस्ती वासियों को बीमारी से जागरूक किया गया कि  समस्त बस्ती वासी एक दूसरे से कम से कम 4 मीटर की दूरी बनाकर रहे एवं साफ सफाई स्वच्छता में विशेष ध्यान दें साथ में बस्ती में अगर किसी दूसरे जिले एवं राज्य से कोई भी व्यक्ति आता है चोरी-छिपे तो तत्काल संगठन को सूचित करें जिससे कोरोनावायरस जैसी बीमारी महामारी किसी में फैल ना सके एक व्यक्ति की लापरवाही से सभी की जान जोखिम में पड़ सकती है जिससे हर व्यक्ति यह कोशिश करें कि ऐसी कोई भी परेशानी होती है वह तत्काल जिला हॉस्पिटल पहुंचकर अपना चेकअप कराएं जिससे आने वाले दिनों में इस बीमारी से जिला सहित समस्त देशवासी सुरक्षित रह सकें एवं इस बीमारी का खात्मा जल्द से जल्द हो सके ।

इस बीच जागरूक करने एवं वितरण कार्य में मौजूद रहे जिला अध्यक्ष विवेक पांडे छात्र संघ सीधी विधानसभा उपाध्यक्ष बृजभूषण मिश्रा उर्फ बिज्जू विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा जिला सचिव संतोष सिंह चौहान उर्फ भोले जिला मीडिया प्रभारी संतोष जायसवाल जिला महामंत्री आशीष मिश्रा शिवसेना धीरज पटेल युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा पप्पू साकेत मौजूद रहे ।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट