मुंबई क्यों बनता जा रहा है कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट

मुंबई मुंबई मे तेज़ी से कोरोना वायरस के संक्रमण का केंद्र बनती जा रही है। अब तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 800 से ज़्यादा तक पहुँच चुके हैं। इनमें से 400 से ज़्यादा कोरोना के मरीज़ों का इलाज मुंबई में चल रहा है।बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अधिक जोख़िम वाले 5,443 लोगों को खोज निकाला है जो किसी न किसी तरह से कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे। वे सब आइसोलेशन और क्वारंटाइन में भेजे जा चुके हैं।ऑफ़िस के काम से कई विदेशी मुंबई आते हैं और लाखों भारतीय नागरिक मुंबई से बाहर के देशों में जाते हैं। इन यात्राओं की वजह से यह बीमारी सबसे पहले जनवरी में यहां पहुंची और फिर मार्च के महीने में एक मरीज़ मिला। अब ये राज्य के दूसरे हिस्सों में भी फैल गया है पिछले महीने अनजाने में ही बाहर से लौटे लोग अपने साथ कोरोना वायरस ले कर आए और अब यह आम आदमी तक पहुँच चुका है। यहां तक कि मुबंई के झुग्गी बस्तियों में भी कुछ कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं‌ कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में लॉकडाउन की घोषणा की वहाँ बड़ी संख्या में लोकल ट्रेन और बसों में सफर करने वाले लोग प्रशासन के लिए परेशानी के सबब हैं। इसलिए मुंबई में 17 मार्च से ही आंशिक लॉकडाउन शुरू हो चुका था और 23 मार्च सभी जगहों पर शुरू हो गया। लेकिन सरकार के बार-बार अपील करने के बाद भी लोगों ने यात्रा करना नहीं रोका। फिर सरकार ने मजबूर होकर पूरी तरह से लोकल ट्रेन की आवाजाही बंद कर दी जैसे-जैसे स्क्रिनिंग और टेस्टिंग बढ़ने लगे, वैसे-वैसे कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या मुंबई में बढ़ती चली गई। लेकिन राज्य सरकार और बीएमसी के लिए असल चिंता की बात मुंबई के झुग्गियों में कोरोना के नए मामलों के सामने आना है इसलिए सरकार ने मुंबई में कुछ नियंत्रण ज़ोन बनाने का फ़ैसला लिया है.बीएमसी की ओर से बनाए गए नियंत्रण ज़ोनपू र्वी उपनगर चीता कैंप मानखुर्द चेंबूर गोवंडी और शिवाजीनगर घाटकोपर पश्चिमपवई हीरानंदानी और चांदिवली मुलुंड पूर्व नहूर भांडुप के कुछ हिस्से.पश्चिमी उपनगर - ओशिवारा जोगेश्वरी पूर्व और पश्चिमअंधेरी अंधेरी एमआईडीसी, वर्सोवा विले पार्ले कलिना सांताक्रूज़ पश्चिम खार पश्चिम बांद्रा पश्चिमकुर्ला.मध्य मुंबई  वर्ली प्रभादेवी एंटॉप हिल लोअर परेल, शिवड़ी और कोट्टोंग्रीन के कुछ हिस्से.दक्षिणी मुंबई - मालबार हिल, कंबाला हिल, ग्रांट रोड, नागपाड़ा मस्जिद बंदर गिरगांव.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट