लाक डाउन में फंसे गरीबों व मजदूरों के बीच भोजन का वितरण

भिवंडी।। कोरोना वायरस की महामारी के दुष्प्रभाव रोकने के लिए पंत प्रधान नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रेल तक देश में ताला बंदी कर दिया हैं.इसके साथ जमावबंदी कायदा को भी लगाया हैं.परन्तु कोरोना वायरस का प्रभाव प्रतिदिन बढ़ रहा हैं. जिसको देखते हुए राज्य के मुखिया उद्धव ठाकरे ने 30 अप्रेल तक ताला बंदी बढ़ाने की मांग केन्द्र सरकार से किया हैं.लगभग एक महीने से देश के साथ शहर के सभी उद्योग धंधे ,रोजगार ,दुकानें , यातायात के साधन ठप्प पड़े हैं जिसके कारण दिहाडी व पावरलूम कारखाने में काम करने वालों मजदूर भुखमरी के मुहाने पर खड़ा हैं.भिवंडी शहर में लगभग 9 लाख मजदूर प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में दिहाडी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन - पोषण करते हैं. कामकाज ठप्प होने के कारण मजदूर पूरी तरह से बेरोजगार हो गये हैं.इसके साथ ही यातायात के साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण काई मजदूर कारखानों व झुग्गी झोपड़ियों में फंसे पड़े हैं.ऐसे मजदूरों को राहत तथा भोजन उपलब्ध कराने का संकल्प भिवंडी शहर के कामगार नेता गयासुद्दीन अंसारी ने उठाया हैं.जो प्रतिदिन लगभग हजारों मजदूरों को भोजन करवाने के साथ उनकी दैनिक आवश्यकताओं को भी अपने सामजिक संस्था केयर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी (प्रपोज) के तरफ से कर रहे हैं ।

गौरतलब हो कि भिवंडी शहर का दिवानशाह परिसर स्लम क्षेत्र में आता हैं इसी क्षेत्र में पावरलूम मजदूर व गरीब रहकर शहर के विभिन्न उद्योग धंधे सहित पावरलूम कारखाने में दिहाडी मजदूरी करते है. जो ताला बंदी के कारण फंसे हुए हैं इन्हे समय पर भोजन की व्यवस्था कामगार नेता गयासुद्दीन अंसारी द्वारा किया जा रहा हैं जो एक निश्चित स्थान चश्मे रहमत मस्जिद के पास विठ्ठल नगर में प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गरीबों तथा मजदूरों में भोजन का वितरण किया जाता हैं इस सामाजिक संस्था के सदस्य अनवर अंसारी, मुख्तार अंसारी,मोबिन अंसारी, सलीम मेमन आवेश अंसारी, समसुद्दीन अंसारी इरफान अहमद, साईद अहमद रियाज अहमद,असगर अंसारी , शाहरुख अंसारी, कैफ अंसारी, मुकीम अंसारी, तैय्यब अंसारी आदि पदाधिकारियो तथा कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग किया जा रहा हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट