कोरोना संक्रमित व्यक्ति से बातचीत कर आडियो वायरल करने वाले व्यक्ति पर जल्द होगा मामला दर्ज - सभागृह नेता विलास पाटिल

भिवंडी।। देश में कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई हैं. जिसके कारण सरकार ने पूरे देश को लाक डाउन कर रखा हैं. इस वायरस से लड़ने के लिए शासन व प्रशासन ने विभिन्न प्रकार के उपाय योजना शुरू किया हैं.वही पर नागरिकों को घरों में रहने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल सड़कों पर तैनात हैं.इसी क्रम में अफवाहो का भी बाजार गर्म हैं.कुछ असामाजिक तत्व कौम व धर्म के नाम पर अफवाह फैला रहे है तो कई लोग सरकार से फंड पाने के नाम पर भिवंडी मनपा प्रशासन को बदनाम कर रहें हैं. ऐसे लोगों पर जल्द ही मनपा प्रशासन फौजदारी का मामला दर्ज करवायेगा. इसका संकेत भिवंडी मनपा सभागृह नेता विलास पाटिल ने सोशल मिडिया द्वारा नागरिकों को दिया हैं।                         

गौरतलब हो कि भिवंडी शहर के जैतूनपूरा बंगालपुरा से 62 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया था.जिसका कस्तूरबा अस्पताल से जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे उपचार हेतु ठाणे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं. वही पर उसके पूरे परिवार को राजनोली स्थित आमंत्रणा में कोरंटाइन करके रखा गया हैं.तथा इनके भी सेंपल लेकर कस्तूरबा अस्पताल भेजा गया हैं ।

भिवंडी शहर कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित था. किन्तु मुंब्रा के जमात से लौटे व्यक्ति के कारण भिवंडी शहर में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी हैं.इस खबर ने भिवंडी शहर में कोरोना वायरस की दहशत फैला दी हैं किन्तु कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा धर्म को जोड़कर तथा मनपा प्रशासन को सरकार से फंड पाने के नाम इस खबर को गलत तरीके से फैलाया गया कि कोरोना वायरस से वह संक्रमित नहीं हैं इसके साथ ही वह किसी जमात में नहीं गया था. यहाँ तक कुछ लोगों ने संक्रमित व्यक्ति से फोन कर उसका आडियो वायरल कर मनपा प्रशासन की बदनामी किया.वही पर कौम व धर्म के नाम पर भिवंडी शहर में अफवाह फैलाया गया.मनपा सभागृह नेता विलास पाटिल ने सोसल मिडिया के माध्यम से नागरिकों को चेताया हैं कि कोरोना वायरस की महामारी से पूरा विश्व चपेट में है. किन्तु कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा धर्म के नाम पर व सरकार से फंड के लालच के नाम पर भिवंडी मनपा को बदनाम किया जा रहा हैं ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके ऊपर अफवाह फैलाने तथा मनपा प्रशासन को बदनामी करने के कारण जल्द ही फौजदारी का मामला दर्ज करवाया जायेगा. इसके लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे से बातचीत कर ली गयी हैं. इस प्रकार का विडियो बनाकर भिवंडी मनपा के सभागृह नेता विलास पाटिल ने सोशल मीडिया के माध्यम से नागरिकों को जानकारी दिया हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट