1056 बोतल देशी शराब चोर लेकर फरार‌। पुलिस थाना में मामला दर्ज.

भिवंडी।। पूरे संसार में कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई हैं देश में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की सख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा हैं.लाइलाज बनी महामारी के कारण सरकार ने 21 दिनों यानी 14 अप्रेल तक पूरे देश को ताला बंदी कर अपने नागरिकों को घरों में रखा हैं किन्तु इस वायरस का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ने के कारण पुन: सरकार ने लाक डाउन की मुद्दत 3 मई तक बढ़ा दिया हैं.
        इस ताला बंदी में सरकार ने जीवनावश्यक सामग्री जैसे दूध ,किराना स्टोर, मेडिकल स्टोर, हास्पिटल, बैंक ,एटीएम , सब्जी आदि दुकानों को छोड़ कर सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया हैं। इसी का फायदा उठाकर काल्हेर गांव में स्थित किशोर पैलेस के गाला नंबर 2 में खुला सौरभ देशी बार में अज्ञात चोरों ने पीछे के दीवार में सेंध मारकर , बाथरूम के सहारे दुकान में प्रवेश किया.दुकान में रखा जी.एस.संत्रा नामक देशी शराब के 22 बॉक्स सहित दुकान के गल्ले से लगभग 2000 हजार ( 10,20,50 रुपये ) के नोट कुल 49,520 रुपये का मुद्दे माल लेकर चंपत हो गये. यह घटना 7 अप्रेल से 15 अप्रेल के लाक डाउन के दरम्यान घटित हुई थी.देशी शराब की दुकान चलाने वाले राहनाल गांव निवासी जंयेद्र रामनाथ नाईक (32) ने घटना की जानकारी मिलने के बाद नारपोली पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया हैं जिसकी जांच पुलिस उपनिरीक्षक बरकाटे कर रहे है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट