शिवसेना ने गरीबों के राशन में हो रहे घोटाले को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट

सीधी ।। शिवसेना जिला इकाई द्वारा लाकडाउन कोरोना जैसी बीमारी महामारी मे सरकार द्वारा जो सुविधाएं हर जिले के लिए गरीब परिवारों को मुहैया कराई जा रही हैं जिले के गरीब परिवारों को उचित प्रकार से  वितरण करने को लेकर शिवसेना द्वारा जिला कलेक्टर से मांग की है कि नगर से लेकर ग्राम पंचायत तक सही पूर्वक अनाज वितरण एवं कोरोना बीमारी से बचाव हेतु समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं ।

इस बीच शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी दी कि कोरोना जैसी बीमारी महामारी से देश जिस प्रकार से जूझ रहा है ऐसे हालात में सरकार द्वारा इस महामारी की रोकथाम के लिए पूरे देश में लाकडाउन लगा दिया गया है इस बीच जो गरीब परिवार हैं उनकी सुविधा हेतु सरकार ने देश के हर उस व्यक्ति को अनाज एवं बीमारी से बचाव हेतु समस्त सामग्री निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं जिसको लेकर सीधी जिले के नगर से लेकर ग्राम पंचायत तक सरकार की योजनाओं का लाभ सही पूर्वक गरीब परिवारों को नहीं मिल रहा है ऐसी स्थिति में बहुत से ऐसे गरीब परिवार हैं जिले एवं नगर के जो भूखे मर रहे हैं खाने को कुछ नहीं है ऐसी स्थिति में तो कोरोना से कम मरेंगे भूख से ज्यादा मर जाएंगे श्री पांडे ने जानकारी दी कि नगर की कई ऐसे वार्ड हैं एवं ग्राम पंचायत के कई ऐसे गांव हैं जहां सरकार की योजनाएं हर प्रकार से पहुंच चुकी है लेकिन अभी तक किसी भी गरीब परिवार को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है निचले स्तर के अधिकारियों द्वारा उचित पूर्वक गरीब परिवारों को अनाज एवं  बीमारी से बचने हेतु सामग्री नहीं वितरण किया जा रहा है ऐसी स्थिति में गरीब परिवारों का जीना मुश्किल हो गया है एवं आए दिन शासन प्रशासन द्वारा यही कहा जा रहा है कि हर गरीब तक राशन से लेकर हर सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन अभी भी गरीब परिवारों को किसी भी प्रकार की सही पूर्वक सुविधा नहीं मिल पा रही ऐसी परिस्थिति में भेदभाव पूर्वक निचले स्तर के अधिकारियों द्वारा अनाज सहित और भी बीमारी से बचाव हेतु सामग्री वितरण की जा रही है जो गरीब परिवार दूसरे क्षेत्र दूसरे गांव से लाकडाउन की वजह से फंसे हुए हैं उन्हें आए दिन भूखे पेट सोना पड़ रहा है इस विषम परिस्थिति में कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा गरीब परिवारों के लिए पूर्ण तरीके से सहयोग किया जा रहा है लेकिन शासन-प्रशासन की सही पूर्वक अभी तक गरीब परिवारों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है आने वाले दिनों में शासन प्रशासन द्वारा गरीबों के हक दिलवाने को लेकर अगर सक्रियता नहीं बरती गई तो यह बीमारी रोकना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन हो सकता है श्री पांडे ने जानकारी दी कि इस बीच जिला अपर कलेक्टर डीपी बर्मन एवं खाद्य अधिकारी आशुतोष तिवारी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द शासन प्रशासन द्वारा इन सारी समस्याओं को लेकर सक्रियता दिखाई जाएगी साथ में जो भी गरीब परिवार है उन्हें अगर ऐसी कोई परेशानी है तो आमजन भी शिकायत नंबर पर सूचित करें इस बीच श्री अपर कलेक्टर डीपी वर्मन द्वारा जिला खाद्य अधिकारी आशुतोष तिवारी को तत्काल  कड़ा कदम उठाने की बात करते हुए गरीबों के अनाज हेतु तत्काल भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही की बात कही ।

इस बीच मौजूद रहे जिला अध्यक्ष विवेक पांडे विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा सीधी विधानसभा संयोजक सागर चौहान जिला मीडिया प्रभारी संतोष जायसवाल जिला सचिव संतोष सिंह चौहान उर्फ भोले जिला महामंत्री आशीष मिश्रा युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा भूतपूर्व सैनिक प्रमोद सिंह चौहान मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट