कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बैंक एवम् थोक मंडी का आकस्मिक निरीक्षण
- Hindi Samaachar
- Apr 17, 2020
- 131 views
सीधी से देवेंद्र यादव की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश सीधीकलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक श्री आर. एस. बेलवंशी ने संयुक्त रूप से थोक सब्ज़ी मंडी, शासकीय उचित मूल्य दुकानों एवं बैंकों का निरीक्षण अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित हितग्राहियों से चर्चा की तथा उन्हें कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए समझाईस दी। उन्होंने कहा कि धैर्य और संयम रखें। शासन एवं प्रशासन उनकी मदद के लिए सदैव सजग और तत्पर है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टैंसिंग के निर्देशों का पालन अनिवार्य है। यह वायरस लोगों के सम्पर्क में आने से फैलता है, इसलिए पूरी सतर्कता और सावधानी रखें उन्होंनेउपस्थित अधिकारियों को लाक डाउन के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।
रिपोर्टर