भिवंडी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 6

पुलिस कर्मचारी सहित मनपा कर्मचारी भी संक्रमित

भिवंडी।। कामगार नगरी या पावर लूम नगरी के नाम से पहचाने जाने वाला शहर भिवंडी शहर व भिवंडी ग्रामीण परिसर में 11 अप्रैल तक एक भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज नहीं था.किंतु भिवंडी तालुका में पिछले 1 सप्ताह के भीतर भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर से 6 मरीज पाए जाने से नागरिकों में दहशत व्याप्त हैं।                                                

शनिवार देर शाम तक कोन गांव के परिसर में रहने वाले एक पुलिसकर्मी तथा कशेली गांव में रहने वाले ठाणे महानगरपालिका के कर्मचारी को कोरोना संक्रमित पाया गया है.भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में कोरोना वायरस का  दुष्प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. भिवंडी शहर के बंगालपुरा तथा दूसरे दिन ग्रामीण विभाग के पडघा बोरीवली गांव में एक महिला सहित मात्र दो संक्रमित मरीज थें.किन्तु  17 अप्रैल को भिवंडी शहर स्थित बेताल पाड़ा व अवचित पाड़ा में 2 मरीज मिलने से शहर में भय का वातावरण व्याप्त हैं.कोरोना वायरस संवेदनशील शहर तथा मजदूरों का शहर भिवंडी में फैलाव रोकने के लिए शासन , पुलिस प्रशासन तथा पालिका प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार के उपाय योजना शुरू किया गया है.भिवंडी महानगरपालिका जगह-जगह जंतु नाशक दवाइयों का छिड़काव करवा रही है वहीं पर भिवंडी पुलिस नाकाबंदी करके नागरिकों को घर में रहने के लिए सख्त कदम उठा रही है।                               

भिवंडी तालुका के कोन गांव परिसर में रहने वाले पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया हैं यह पुलिस कर्मचारी ठाणे के मुंब्रा पुलिस ठाणे में कार्यरत हैं. इसी पुलिस ठाणे में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सहित काई अन्य पुलिस कर्मचारी वायरस से संक्रमित हैं. वहीं पर पुलिस कर्मचारी के परिवार के पांच सदस्यों को कोंरटाईन करके करके रखा गया है.                                                     

आज ही दूसरा मरीज कशेली  गांव के रहने वाले तथा ठाणे महानगरपालिका के स्वच्छता विभाग में मुकादम के पद पर कार्यरत कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया हैं जिसका उपचार ठाणे महानगर पालिका के अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं इसके साथ ही उसके परिवार के चार सदस्यों को टाटा स्थित आमंत्रणा में कोरंटाइन करके रखा गया हैं.इस प्रकार की जानकारी भिवंडी प्रांत अधिकारी डाॅ. मोहन नलंदकर ने दिया हैं। कशेली ग्राम पंचायत, खारबाय प्राथमिक आरोग्य केन्द्र व नारपोली पुलिस ने पूरे परिसर को सील कर दिया है. वही पर प्राथमिक आरोग्य केंद्र के डाॅ. डावखर ने अपने टीम के साथ उक्त स्थान पर दवाईयां का छिड़काव किया जा रहा है.इसके साथ ही परिसर के लोगों की जांच युद्ध स्तर पर शुरू किया गया हैं. इस प्रकार की जानकारी गट विकास अधिकारी डाॅ. प्रदीप घोरपडे ने दिया हैं. भिवंडी प्रांत अधिकारी ने नागरिकों को आह्वान करते हुए कहा कि नागरिक स्वयं अपनी सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. बिना कारण घरों से‌ बाहर मत निकले.लगातार बढ़ते संख्या को देखते हुए इसका चैन तोड़ना मुश्किल हो सकता हैं इसलिए अपनी सुरक्षा करना अहम हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट