पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह रैकेट का किया खुलासा

खेतासराय जौनपुर आजमगढ़,मऊ और जिले में मोटर साइकिल चोर गिरोह रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है स्थानीय पुलिस ने शनिवार की प्रातः गरोठन गांव से पाँच शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया।उनके निशानदेही पर दस मोटरसाइकिल सहित तीन मोबाइल को बरामद किया है।सभी को कस्टडी में लेकर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गयी।पुलिस के ऑपरेशन से अपराधियो में हड़कम्प मच गया।यहाँ पूर्व में हुई एक चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद किया सपी अशोक कुमार के देख रेख में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत स्थानीय पुलिस पेट्रोलिंग पर थी।मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह गरोठन गांव निवासी युवक गौतम हरिजन के घर पर सुबह 09:45 मिनट पर दबिश दी, जहा से चार शातिर चोर को दबोच लिया।उनके निशानदेही पर दस मोटर साइकिल सहित तीन मोबाइल बरामद किया है।शातिर चोर सचिन यादव पुत्र कमला प्रसाद तिघरा खुटहन,विवेक कुमार यादव पुत्र महेन्द्र प्रसाद जौकाबाद खुटहन,विकास यादव पुत्र लालता प्रसाद यादव खैरूद्दीनपुर थाना पवई आजमगढ़,जय हिंद कुमार गौतम पुत्र राजेश कुमार गौतम टिकरीकला खेतासराय सहित गरोठन निवासी गौतम हरिजन ने मोटरसाइकल चोरी के रैकेट चलाना स्वीकार कि एसओविजय प्रताप सिंह ने 'दैनिक भास्कर' को बताया कि सभी आरोपित सभी शातिर गिरोह के सदस्य है।वे पूर्वांचल के जनपदों में मोटर साइकिल की चोरी करते है।सभी पर संगीन मुकदमा दर्ज है।पुलिस टीम में एसओ विजय प्रताप सिंह, एसआई आशुतोष कुमार गुप्ता, अरुण कुमार पांडेय,कांस्टेबल वीरेंद्र यादव, अमरनाथ यादव,सत्येंद्र कुमार आदि लोग शामिल रहे।ख़बर लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट