बिंद समाज कल्याण संघ की हुई बैठक

ज्ञानपुरः बिन्द समाज कल्याण संघ के जिला इकाई की बैठक आज ज्ञानपुर में आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि पूर्व समाजवादी सांसद व वीरांगना फुलन देवी का जन्म आगामी 10 अगस्त 2018 को बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा। गौरतलब है कि फुलन देवी भदोही क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर संसद में पहुंची थी। उल्लेखनीय है कि फुलन देवी की हत्या 25 जुलाई 2001 को शेरसिंह राणा ने उस समय कर दी थी, जब सांसद रहते हुए दिल्ली में अपने आवास से संसद भवन जा रहीं थी। बिन्द समाज कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र एस बिन्द ने कहा कि बहन फुलन देवी का जन्म दिन 10 अगस्त को ज्ञानपुर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में सुबह 11 बजे मनायी जायेगी। बैठक में भीखू बिन्द, श्यामलाल बिन्द,बृजलाल बिन्द, रामसेवक केवट, कल्लू यादव, चंद्रजीत यादव, बुधिराम यादव, रमेशचंद्र श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट