औराई प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त दुबे (सिंघम) ने पकड़ा 65 जानवर सहित पशु तस्कर

भदोही । पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन में पशु तस्करो के धंधे को नेस्तनाबूद करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी औराई राम करन महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली औराई सुनील दत्त दुबे की टीम ने क्रूरतापूर्ण तरीके से भर कर त्रिपाल से ढक कर डी सी एम में रस्सियों की मदद से दो भागों में विभाजित कर ऊपर नीचे भरे हुए 65 अदद जानवर पड़वा को मुक्त कराकर डी सी एम नम्बर यूपी 32 एफ एन 1103 को जब्त कर तीन पशु तस्करो को दबोचा लिया गया। पशु तस्करो को महाराज गंज तिराहे पर समय करीब 12 - 20 बजे दिन गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त सलीम पुत्र सोनिया निवासी बरतोली थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर, सलीम पुत्र मुंशी निवासी कैराना है थाना कोतवाली कैराना जनपद शामली व रियासत पुत्र कयूम निवासी वरतोली निवासी कोतवाली देहात बुलन्दशहर हैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पशु तस्कर बिहार से जानवरों को लेकर आ रहे थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट