महाराष्ट्र के पालघर हिंसा को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने सौपा ज्ञापन

तलेन से राजेंद्र यादव की रिपोर्ट

तलेन ।। नगर तलेन में मंगलवार को महाराष्ट्र के पाल घर जिले में जूना आखडे के दो साधुओ सहित उनके वाहन चालक की निर्मम हत्या के आरोपियों को मृत्य दंड देने हिन्दू जागरण मंच ब्यावरा इकाई द्वारा  महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार प्रियंका बघेल को ज्ञापन सोपा  गया व इस ज्ञापन के माध्यम से हिन्दू जागरण मंच घटना की निंदा करता है व दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करता है इस मौके पर हिन्दू जागरण जिला अध्यक्ष मान सिंह यादव, सतीश यादव कॉलोनी ,अरविंद सेन, मुकेश पुष्पद, विनोद यादव, हेमंत शर्मा  ,राजु विश्वकर्मा गोलू वातरे ,पप्पू अहिरवार, यश वंशकार ,राज पुष्पद  जितेंद्र यादव, पंकज मालवीय  ,सहित कई हिन्दू जागरण मंच के  कार्यकर्ता मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट