आशा कार्यकर्ती हंसा यादव के कार्य की हो रही है प्रशंसा ,गरीबों की बनी मददगार

भदोही ।। भदोही जनपद के ग्राम सभा वारी में  स्वच्छता अभियान की मुहिम लेकर आशा कार्यकर्ती हंसा यादव , कौशल्या देवी ऐनम ने स्वछता अभियान चलाकर ग्रामसभा-वारी के  बनवासी बस्ती में कोरोना बचाव हेतु साबुन का वितरण, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, कुआं में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव किया गया स्वच्छता के विषय में जानकारी भी दिया गया आपको यह भी बता दें कि हंसा यादव अपने गांव में अधिकतम प्रसव टीकाकरण अस्पताल के लिए जोर देती हैं बिना भेदभाव के दिन रात रोगी के साथ खड़ी रहती हैं इसके पहले भी गांव का सामाजिक दायित्व  निभाते हुए निजी खर्चे से गरीब बनवासी समाज में लाक डाउन के दौरानके दौरान 100 लोगो के खाने का पैकेट खुद सपरिवार तैयार किया और  प्रशासन की देखरेख में खाने का पैकेट बांट चुकी  हैं ,गरीब असहाय लोगों के लिए उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए हमेशा मदद के लिए तैयार रहती हैं उनका काम बहुत ही सराहनीय है इनके कार्यों में उनके परिवार वालों का पूरा सहयोग मिलता है और लोग प्रेरित ही करते रहते है 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट