पूर्व जिलापंचायत सदस्य हरिशंकर उर्फ दादा चौहान द्वारा गरीबों का किया जा रहा मदद


भदोही ।। कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूर्व जिलापंचायत सदस्य हरिशंकर उर्फ दादा चौहान  द्वारा लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया। सुरियावां नगर के नेतानागर, बाईपास, कौड़र और दुर्गागंज के भी कई स्थानों पर  ग्रामीणों को निःशुल्क मास्क वितरण किया हरिशंकर उर्फ दादा चौहान ने बताया कि लगातार दो सौ मास्क गरीबों को वितरण कर रहे है साथ ही लोगों से प्रधानमंत्री द्वारा आहूत जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा की कोरोना वाइरस से पूरा विश्व त्राहिमाम कर रहा है, इस समय हम सभी को संयम से काम लेने की जरूरत है। उन्होनें लोगों से बे वजह लम्बी दूरी की यात्रा नहीं करने, भीड़ भाड़ वाले स्थानों में नहीं जाने व स्वच्छता अपनाने की अपील की  पूर्व जिला पंचायत सदस्य के इस कार्य की प्रशंसा हो रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट