भिवंडी में गौवंश तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 27, 2020
- 545 views
भिवंडी ।। आसबीबी रोड़ पर स्थित रुंगठा डांईग कंपनी के पीछे एक कसाई के घर पर दो गाय व दो बछड़ा कुल चार गौवंश की हत्या करने के लिए लाया गया था। जिसकी सूचना शहर पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस ने कसाई के घर पर छापामार कर चारों गौवंश को कसाई के चंगुल से छुड़ा लिया हैं. वही पर चारों गौवंश की सुरक्षा हेतु अनगांव स्थित गौशाला भेज दिया गया.
शहर पुलिस ने बाबू हाजी शाह मोहमद कुरेशी ,नायाब अली शाह मोहमद कुरेशी व अन्य दोन साथीदार के खिलाफ पशुधन चोरी व गोवंश हत्या की हत्या का मामला देर रात रविवार को दर्ज कर लिया हैं.वही पर छापेमारी के दौरान चारों कसाई फरार होने में कामयाब हो गये हैं.
मिली जानकारी के अनुसार चारो कसाई ने मिलकर गाय व बछड़ा को चोरी कर लाऐ थें इसके साथ ही टेंम्पो में ही इन्हे बंद कर रखा था। जिनकी अन्य ठिकाने पर ले जाकर हत्या करने का प्लान था. पुलिस ने 1 लाख 50 हजार रुपये कीमत का एक टेंम्पो, 1 लाख रुपए कीमत की बुलेट मोटरसाइकिल, 40 हजार रुपये कीमत की जिंदा जर्सी गाय, 30 हजार रुपये कीमत की जिंदा देशी गाय, 4 हजार रुपये कीमत के दो बछड़ा, 100 रुपए कीमत के रस्सी, 200 रुपए कीमत के लोहे के हुक, 70 रुपये कीमत के स्टील चाकू कुल 3 लाख 24 हजार 420 रुपए का मुद्दे माल जब्त किया हैं. इस घटना की जांच पुलिस उप निरीक्षक दिपेश किणी कर रहे है।
रिपोर्टर