गुलजार नगर में मिली कोरोना संक्रमित 7 वर्षीय बच्चों की माॅ भी कोरोना पाॅजिटिव

भिवंडी ।। भिवंडी शहर एवं ग्रामीण परिसर मिलाकर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 21 तक पहुँच चुका हैं. वैश्विक महामारी कोरोना ने भिवंडी को अपनी चपेट में लेना तेजी से शुरू कर दिया है.बता दें भिवंडी शहर में जैैतूनपुुुुरा बंगालपुरा में 01, बेताल पाडा 03,  मानसरोवर 01,घूंघट नगर 02, तांडेल मोहल्ला 03, मुमताज नगर 01कुल मरीजों की संख्या आजतक 11 पर थी। वही पर गुलजार नगर में वडाला मुंबई से मेहमान के तौर आई 7 वर्षीय बच्ची भी कोरोना वायरस से संक्रमित थी. जिसका उपचार भिवंडी के कोव्हिड - 19 स्वं. इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में चल रहा हैं तथा उसके परिजनो को राजनोली स्थित टाटा आमंत्रणा में कोरंटाईन करके रखा गया था. तथा परिजनो का सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. जांच के रिपोर्ट में उसकी माॅ भी कोरोना पाॅजिटिव पाई गयी हैं. भिवंडी क्षेत्र के रहिवासी नहीं होने के कारण इनकी गिनती भिवंडी के कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के साथ नहीं हो रही हैं। इन दोनों मरीजों की गिनती मुंबई शहर में की गयी हैं. बच्ची व माँ का उपचार भिवंडी के स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में चल रहा हैं ।
     
भिवंडी ग्रामीण परिसर में पडघा बोरीवली 01, कशेली 05, कोन गांव 02, चरणी पाडा रहनाल 02 कुल 10 कोरोना वायरस पाॅजिटिव मरीजों की संख्या हो गयी हैं भिवंडी में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 21 पर पहुँच चुकी हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट