भिवंडी में सोशल डिस्टेंसिंग उलंघन, मुंह पर मास्क न लगाना दुकानदारों को पड़ रहा भारी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 28, 2020
- 579 views
पुलिस दर्ज कर रही नियम उल्लंघन का मामला
भिवंडी ।। भिवंडी में पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे लॉक डाउन नियमों के अनुपालन को लेकर सख्ती बरत रहे हैं. दूध विक्रेता, किराना स्टोर, सब्जी विक्रेता आदि द्वारा नियमों के उल्लंघन पर साथी रोग प्रतिबंधात्मक कायदा के तहत कड़क कार्यवाही की जा रही है.पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद शासन की निर्देशों की अवहेलना कर अत्यावश्यक सेवाओं की दुकान चला रहे दुकानदारों में हड़कंप मचा है ।
दूध विक्रेता पर नियम उल्लंघन का दर्ज हुआ मामला
निजामपुरा क्षेत्र अंतर्गत चौधरी कांप्लेक्स में दूध विक्रेता सफीउर रहमान शेख सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की अनदेखी, मुंह पर बगैर मास्क लगाए सुबह ग्राहकों को दूध बिक्री कर रहा था.गश्ती पुलिस नाइक शिवाजी रूपाजी कांबले की शिकायत पर निजामपुर पुलिस ने दूध विक्रेता शेख पर ठाणे जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर द्वारा निर्देशित साथी रोग प्रतिबंधात्मक कायदा के तहत मामला दर्ज किया है
तम्बाकू विक्रेता पर मामला
वैश्विक महामारी संकट दौर में पान मसाला, तंबाकू आदि धूम्रपान की चीजों पर सख्त मनाही के बावजूद ताडाली स्थित हरिश्चंद्र चाल में संजय कुमार मौर्या किराना स्टोर में सिगरेट, तंबाकू, पान मसाला आदि प्रतिबंधित सामाग्री बेच रहे थे.गश्ती पर तैनात पुलिस हवलदार मनोज जयसिंह बारेला की शिकायत पर शहर पुलिस स्टेशन में नियम उल्लंघन की शिकायत दर्ज की गई है.
सोशल डिस्टेंसिंग उलंघन में फंसा किराना दुकानदार
शांतिनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत पीराणी पाड़ा में गैलेक्सी बेकरी स्टोर का मालिक मु.सालिक अशफाक कुदई सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का उल्लंघन सहित बगैर मुंह पर मास्क लगाए ग्राहकों को सामान दे रहा था. क्षेत्र में गश्ती कर रहा पुलिस कांस्टेबल राजेश्वर विलास कड़वे की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस स्टेशन में साथी रोग प्रतिबंधात्मक कायदा के तहत मामला दर्ज किया है.
लॉक डाउन नियमों का शहरवासी करें पूर्णतया पालन
भिवंडी तेजतर्रार पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने वैश्विक महामारी संकटकाल में शासन के निर्देश पर शहरवासियों को अत्यावश्यक सेवाओं को प्रदान करने में जुटे दूध विक्रेता, फल, सब्जी, दवा, किराना दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन सहित मुंह पर मास्क लगाए जाने का निर्देश दिया है. पुलिस उपायुक्त शिंदे ने वैश्विक महामारी संक्रमण से बचाव हेतु दुकानदारों से अत्यावश्यक दुकानों पर आने वाले ग्राहकों से भी शासन द्वारा निर्देशित नियमों का पालन कराए जाने पर जोर दिया है अन्यथा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रादुर्भाव को रोकने हेतु आगामी 3 मई तक लॉक डाउन घोषित है ।
रिपोर्टर