कोरोना वैश्विक महामारी से पूरा देश, लड़ रहा देश का हर कर्तव्ययोगी, फर्ज को पूरी शिद्दत से निभा रहा - दिनेश चौधरी

जौनपुर, डोभी ।। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरा देश लड़ रहा है । देश का हर कर्तव्ययोगी अपने अपने फर्ज को पूरी शिद्दत से निभा रहा है । सब लोग यह मान रहे हैं कि कर्म ही पूजा है । इस लड़ाई में पुलिस कर्मी ,पत्रकार बंधु एवं स्वास्थ्य कर्मी ,डाक्टर ,सफाई कर्मचारी ,आशा बहू ,ब्लाक कर्मी । सभी ने मिल कर कोरोना कि यह लड़ाई बड़ी मुस्तैदी से लड़ रहे हैं ।इनके उत्साह वर्धन हेतु इनको सम्मानित किया जाना जरूरी है हमारे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने सभी से अपील किया है कि ऐसे लोगों को आम जन भी सम्मानित करे ।

उक्त बाते चंदवक थाने में सभी को सम्मानित करते हुए केराकत के विधायक दिनेश चौधरी ने कही ।इस अवसर पर एसओ चंदवक दिग्विजय सिंह ,सीनियर एस आई एस.पी.पाण्डेय,धूरेन्दर व क्षेत्र विकास अधिकारी रामदरश चौधरी ,प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह , बब्बू सिंह,मंडल अध्यक्ष संजय पाण्डेय ,सहित  क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार रामजनम पटेल वारीन्द्र पाण्डेय ,विनय सिंह ,लाल प्रताप सिंह ,सुरेश यादव ,त्रीलोकी गुप्ता एवं संजय मोदनवाल ,अरविन्द सेठ ,अच्छेलाल राजभर पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट