
भिवंडी पुलिस हुई और सख्त, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ हो रहा मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 29, 2020
- 441 views
भिवंडी।। पुलिस प्रशासन द्वारा बार बार अपील करने के बाद भी लाॅक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा हैं जिसके देखते हुए पुलिस ने अब उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर रही हैं.पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद शासन की निर्देशों की अवहेलना कर अत्यावश्यक सेवाओं की दुकान चला रहे दुकानदारों में हड़कंप मचा है ।
रेडीमेड दुकान दार के खिलाफ मामला दर्ज :
नारपोली पुलिस ने लाॅक डाउन के दरम्यान साथीरोग प्रतिबंधात्मक कायदा का उल्लंघन कर वलपाडा गांव स्थित सुमारास गणराज सोसायटी, गाला नं A-1, पारस काम्प्लेक्स के सामने नानबाबू जिनकन चव्हाण (22) ने अपनी ऒम साई रेडीमेड दुकान को खुली रखी हुई थी.गश्त पर गये पुलिस हवलदार उमेश उत्तरेश्वर के शिकायत पर नारपोली पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ IPC के कलम 188 प्रमाणे गुनाह दाखल किया हैं।
बिना कारण घुमने तथा मास्क नहीं लगाने पर मामला दर्ज:
भोईवाडा पुलिस ने कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव रोकने के लिए रुट मार्च कर जनजागृति कर रही हैं इसी दरम्यान सरकारी काम में अड़चन डालने तथा मुंह पर मास्क नही लगाने पर भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका , सभापति प्रभाग समिति क्रमांक 05 तथा भिवंडी मनपा के लोबो लगी स्वीप्ट डिझायर कार क्रमांक MH-04,5281 के चालक आयुब इम्तियाज़ शेख के खिलाफ भादवि के कलम 186,188,169,270 व आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम 2005 के कलम 51 ब प्रमाणे गुनाह दाखल किया। जिसकी जांच पुलिस उपनिरीक्षक जें.पी.जाधव कर रहे है।
उठक बैठक का दौर निरंतर जारी
पुलिस प्रशासन द्वारा बार बार अपील करने के बाद भी कुछ लोग विभिन्न प्रकार से बहाना बनाकर बिना कारण सड़कों पर निकल रहे है. जिन्हें पुलिस द्वारा पकड़ कर उठक बैठक करवाया जा रहा हैं वही पर भिवंडी पुलिस और सख्त होते हुए गल्लियों में भी रुट मार्च कर रही हैं ।
रिपोर्टर