चक्रवर्ती तूफान से गिरे पेड़ व बिजली के खम्भे

रिपोर्ट-अशोक मौर्य 

भदोही ।। भदोही जनपद के दुर्गागंज थाना अंतर्गत ग्राम कुड़वा में कल चक्रवाती तूफान से कई पेड़ वह बिजली के खंभों गिर गए और स्कूल की बाउंड्री तोड़कर एक नीम का पेड़ गिर गया जोकि खड़ंजा गांव में जाता है जिस पर वह गिर गया और बाउंड्री वाल टूट कर गिर गई ऐसे ही चक्रवाती तूफान से कई पेड़ गिर गए और बिजली के खंभे टूट गए जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया और अभी कई लोगों का मड़ाई भी नहीं हो पाया था जिससे खेतों में पानी लग गए उनके चेहरे पर मायूसी हो गई कि कैसे हम लोग मड़ाई करेंगे !

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट