कोरोना पॉजिटिव ब्यक्ति का मिर्जापुर में चल रहा है उपचार

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

ज्ञानपुर,भदोही ।। कोरोना की लड़ाई में विजेता बनकर उभरे भदोही जनपद में कोरोना का एक पाजटिव मरीज मिलने से  जिले में हड़कंप मच गया है। भदोही जिले में 35 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। युवक मुम्बई से भदोही ट्रक के माध्यम से आया था। वह औराई तहसील क्षेत्र का रहने वाला है।सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि औराई तहसील क्षेत्र के कलुटपुर में एक 35 वर्षीय युवक 27 अप्रैल को मुम्बई से यहां ट्रक पर बैठकर आया था। जानकारी मिलने पर उसकी 28 उसके स्वैब की सैम्पलिंग की गई और आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिसके बाद उसे विंध्याचल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके सम्पर्क में आने वाले उनके परिवार के लोगों को आइसोलेट किया जाएगा।गौरतलब हो कि भदोही में इससे पहले बिहार के एक युवक में कोरोना संक्रमण मिले थे लेकिन उसकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी जिसके बाद जिले को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया था लेकिन अब फिर मुम्बई से आने वाले युवक में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद जिला कोरोना मरीज की सूची में फिर से शामिल हो गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट