कुसौड़ा में मनरेगा के तहत एक और कार्य का शुभारंभ

सुरियावां ।। सुरियावां क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामपंचायत कुसौड़ा में मनरेगा के तहत एक और कार्य  प्रारम्भ हुआ। प्रधान सुमन संजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस महामारी के लॉक डाउन में गरीब मजदूरों को  ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध हो इसके लिए सरकारी आदेश के बाद मनरेगा के तहत एक तालाब की खुदाई का कार्य 23 अप्रैल को प्रारम्भ कराया गया था किन्तु मजदूरों के बढ़ते डिमांड व सहुलियत पर ध्यान देते हुए  आज से एक चकरोड पर भी मिट्टी कार्य   प्रारम्भ करा दिया गया है।ताकि मजदूर अपने इच्छानुसार घरों के नजदीक कार्य कर सके  जिससे खासकर महिला मजदूरों में उत्साह व खुशी व्याप्त है उनको अपने परिवार के जीविकोपार्जन में आरही परेशानी से मुक्ति की संभावना दिखाई देने लगी है। इसके पूर्व प्रधान ने मजदूरों को मास्क वितरित करते हुए शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्य प्रारम्भ कराया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट