पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था एवं कोविड 19 जागरूकता के लिए फ्लैग मार्च

रिपोर्ट-अशोक मौर्य 

दुर्गागंज ।। क्षेत्राधिकारी भदोही भूषण वर्मा के अगुवाई में कोविड -19 के तत्वाधान में लाक डाउन बढ़ने व रमजान का महीना होने के नाते शांति व्यवस्था एवं जनता के बीच सौहार्द को बनाए रखने के संबंध में चोरी चौकी से10:00 बजे फ्लैग मार्च प्रारंभ होकर दुर्गागंज थाना पर आकर समापन हो गया जिसमें सोशल डिस्टेंस मास्क एवं सैनिटाइजर एवं  हैंड ग्लव्स को ध्यान रखते हुए रैली निकालकर लोगों तक जागरूकता  का संदेश दिया गया जिसमें आम जनमानस को जागरूक हो और लाक डाउन का सही से पालन हो सके और किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से हर ढंग से तैयार रहने के लिए तैयार रहेंगे एवं जनता में आपसी  भाईचारा की भावना भी बनी रहे इस रैली को अपने थाना दुर्गागंज के बॉर्डर पर थाना अध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद पहुंचकर फ्लैग मार्च की अगवानी करते हुए अपने  थाना परिसर में 12: 30 रैली पहुंचने पर समापन हुआ ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट