कल्याण डोम्बिवली में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में प्रतिदिन हो रहा इजाफा
- एबी न्यूज, संवाददाता
- May 04, 2020
- 608 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली में कोरोना संक्रमण के मरीजो में प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है सोमवार को यहां पर 18 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए जिंसके पश्चात यहां पर कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 213 तक जा पहुची है साथ ही यहां के रहिवासियो के लिए संकट की स्थिति भी पैदा हो गयी है ।
कल्याण -डोम्बिवली क्षेत्र में आज 18 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए है जिनमे मांडा टिटवाला में 1 महिला व 3 पुरुष, डोम्बिवली पश्चिम में 2पुरुष, डोम्बिवली पूर्व मे 4 महिला व 1 पुरुष, कल्याण पश्चिम में 3 पुरुष, कल्याण पूर्व में 2 पुरुष 1महिला तो मोहना में 1 महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी है इसके साथ ही कल्याण में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 213 हो गयी है अब तक कुल 68 लोग ही डिस्चार्ज हुए है और 142 लोगो का उपचार अभी जारी है ।
इस नए आंकड़े के बाद अब तक कल्याण पूर्व में 41, कल्याण पश्चिम में 35, डोंबिवली पूर्व में 68, डोंबिवली पश्चिम में 48, मांडा टिटवाळा में 14 तथा मोहने में 7 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके है ।
रिपोर्टर