तीन बसों से 200 मजदूरों का जत्था पहुंचा मझौली , बढ़ा संक्रमण के खतरा...
- Hindi Samaachar
- May 04, 2020
- 276 views
सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट
मझौली ।। विभिन्न राज्यों में फंसे प्रदेश के मजदूरों को उनके घरों तक शासन स्तर से पहुंचाए जाने के क्रम में आज रविवार दोपहर 2:00 मजदूरों का जत्था 3 बसों से सूरत( गुजरात) से चमराडोल नाके में पहुंचा जहां पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उनका परीक्षण किया गया तत्पश्चात सभी मजदूरों को उनके आवास तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई और निर्देश भी दिए गए की सभी मजदूर अपने घरों में क्वॉरेंटाइन। के दायरे में रहेंगे
रिपोर्टर