शिवसेना ने नगर की आदिवासी बस्ती में खीर वितरण कर कोरोनावायरस बीमारी से किया जागरूक

सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट

सीधी ।। शिवसेना जिला इकाई द्वारा नगर के वार्ड 18 आदिवासी बस्ती में एवं नगर के झुग्गी झोपड़ी में बसे गरीब तबके के लोगों को खीर वितरण कर कोरोनावायरस जैसी बीमारी महामारी से किया जागरूक इस बीच विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस जैसी बीमारी की वजह से जिस प्रकार से गरीब तबके के लोग कठिनाइयों में अपना जीवन यापन कर रहे हैं इस कठिन पल में हम शिवसैनिकों द्वारा यह विचार रखा गया कि क्यों ना ऐसे पल में गरीब तबके के लोगों को पकवान के रूप में खीर वितरण किया जाए  एवं आज नगर के दो तीन वार्डों में खीर वितरण किया गया एवं साथ में कोरोनावायरस जैसी बीमारी महामारी से जागरूक करते हुए बताया गया कि इस बीमारी को कोई भी व्यक्ति हल्के में ना लें वरना आने वाले दिन में बड़ी समस्याएं बन सकती हैं कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा घर में रहे बाहर से आए हुए लोगों को तत्काल कोरोनावायरस का चेकअप करवाएं एवं जो भी व्यक्ति दूसरे राज्य दूसरे जिले से आता है तो कम से कम 14 दिन तक घर में ही उसे करंट में रखें घर के सभी सदस्य दूरी बनाकर रखें यह लक्षण जल्दी समझ में नहीं आता जिससे खतरा और बना रहता है अपनी सुरक्षा के लिए संयम ता बनाकर रखें साथ में 24 घंटे में कम से कम 10 से 12 बार हाथ धोने साफ सफाई में विशेष ध्यान दें यह वायरस एक अदृश्य वायरस है जो दिखता नहीं है

इस बीच वितरण कार्य में जिला अध्यक्ष विवेक पांडे जिला उपाध्यक्ष संत कुमार केवट किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव दुबे  गौरक्षा प्रमुख विक्की सोनी जिला महामंत्री आशीष मिश्रा सीधी विधानसभा संयोजक सागर सिंह चौहान भूतपूर्व सैनिक प्रमोद सिंह चौहान ग्राम पनवार सचिव पुष्पराज वर्मा उर्फ छोटे प्रीतम सेगर मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट