पिकअप व बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत बाइक सवार की मौके पर हुई मौत
- Hindi Samaachar
- May 09, 2020
- 131 views
सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट
सीधी ।। शहर के बाईपास में मड़वास की तरफ से आ रहे पिकअप ने सीधी से मड़वास की तरफ जा रहे बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है उक्त घटना के बाद पिकअप चालक अपना वाहन लेकर भाग गया लेकिन बाइक सवार की लाश अपाचे गाड़ी वहीं पर पड़ी हुई है।बाइक का नम्बर MP 53MG 2416 है जो पड़रा निवासी कृष्णकुमार साहू के नाम रजिस्टर्ड है फिलहाल मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गयी है और थाना प्रभारी टीम के साथ मौके के लिये रवाना हो चुके हैं।
रिपोर्टर