रीवा डी.आई.जी. एवं पुलिस अधीक्षक सीधी ने किया कंटेनमेंट एरिया कोल्हूडीह का निरीक्षण

सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट

रीवा ।। रेंज डी.आई.जी एवं पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा कंटेंमेंट एरिया कोल्हुडीह थाना कमर्जी का भ्रमण कर डियूटी मे लगे कर्मचारियों , आशा कार्यकर्ताओं, एवम राजस्व के कर्मचारियों से आने वाली समस्याओं के बारे मे पूछा गया व खुद को बचाकर डियूटी करने की हिदायत दी गयी इस दौरान एसडीएम चुरहट व एसडीओपी चुरहट भी उपस्थित रहे।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट