रीवा डी.आई.जी. एवं पुलिस अधीक्षक सीधी ने किया कंटेनमेंट एरिया कोल्हूडीह का निरीक्षण
- Hindi Samaachar
- May 17, 2020
- 151 views
सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट
रीवा ।। रेंज डी.आई.जी एवं पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा कंटेंमेंट एरिया कोल्हुडीह थाना कमर्जी का भ्रमण कर डियूटी मे लगे कर्मचारियों , आशा कार्यकर्ताओं, एवम राजस्व के कर्मचारियों से आने वाली समस्याओं के बारे मे पूछा गया व खुद को बचाकर डियूटी करने की हिदायत दी गयी इस दौरान एसडीएम चुरहट व एसडीओपी चुरहट भी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर