मॉडल थाना औराई प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त दुबे (सिंघम)ने तलाशा गुमशुदा बच्चो को
- अंकित पांडेय
- Aug 08, 2018
- 230 views
गुमशुदा बच्चों की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली औराई सुनील दत्त दुबे व उपनिरीक्षक नागेश्वर शुक्ला की टीम ने गुमशुदा नाबालिक बच्चे भास्कर मिश्रा पुत्र सत्यानंद निवासी अहिमनपुर थाना कोतवाली औराई भदोही को बरामद कर परिजनों को सौंप कर सावन की खुशियां प्रदान की है। भास्कर मिश्रा उम 15 वर्ष दिनांक 27-7 2018 को घर से बाहर बाजार गया था। वापस न पहुचने पर पिता सत्यानंद ने थाने पर मु अ स 244 /2018 धारा 363 भा द वि पंजीकृत कराया। बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई थी अथक प्रयास के बाद गुमशुदा बच्चा के पहाड़ गंज दिल्ली स्थित "अपना घर" संस्थान में होने की सूचना मिलने पर बच्चे को मंगाकर परिजनों को सौंप कर सावन की खुशियां प्रदान की है ।परिवारीजनो ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर