एक मासूम सहित 14 मरीज मिले पाजीटिव ,कुल संख्या हुई 50

देवरिया ।। जिले में रविवार को एक मासूम समेत 14 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 50 हो गई है। इसमें से पांच संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके हैं। एक साथ इतने अधिक कोरोना संक्रमितों के मिलने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज से जिन 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है उसमें छह तरकुलवां थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के प्रधान के घर के रहने वाले हैं। इसमें एक साल के एक मासूम के अलावा तीन महिलाएं भी हैं। प्रधान के घर के रहने वाले 13 लोग 17 मई को मुम्बई से दो इनोवा बुक करके गांव आए थे। सभी को गांव के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। 22 मई को जांच के लिए इनका सैंपल भेजा गया। इसके अलावा सदर कोतवाली के खोराराम की एक महिला व उसके दो बेटे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये 19 मई को मुंबई से ट्रेन से गोरखपुर तक आए थे। वहां से एक कार बुक कर घर पहुंचे थे। तीनों गांव के स्कूल में क्वारंटीन थे। इसके अलावा मुंबई से लौटे सदर कोतवाली के बढ़या बुजुर्ग, गौरीबाजार के बेलकुंडा व भालीचौर और पथरदेवा के बंजरिया के एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बरहज के देईडीहा में राजस्थान के जयपुर से लौटा एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। वह 19 मई को रोडवेज की बस से आने के बाद होम क्वारंटीन में रह रहा था। सीएमओ डॉक्टर आलोक पाण्डेय ने बताया कि सभी संक्रमितों को गोरखपुर के रेलवे अस्पताल में भेजा जा रहा है। इसके साथ ही उनके संपर्क में रहने वालों क सूची तैयार कर सभी सैंपल की भी जांच कराई जाएगी। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट