कोरोना संद्धिग्ध का शव लेकर अंतिम संस्कार को पहुंचे अधिकारी, ग्रामीणों ने किया पथराव, बिना आग दिए भागे

नरेंद्र दुबे की रिपोर्ट

गोपीगंज भदोही ।। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर घाट गोपीगंज पर बुधवार की शाम को एक बार फिर से शव का अंतिम संस्कार करने के लिए घाट पर पहुंचे परिजनों को विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने विरोध करते हुए एम्बुलेंस पर पथराव कर दिया। जिससे परिजनों को शव को लेकर भागने को मजबूर होना पड़ा। घटना की जानकारी पूर्व प्रधान आद्याशंकर तिवारी ने गोपीगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह से शव का अंतिम संस्कार करा दिया। किन्तु इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। वहीं बिना आग दिए डोम भाग गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सुरियावा थाना क्षेत्र के एक गांव में एंबुलेंस से शव लेकर रामपुर घाट पहुंचे लोगों को देखकर ग्रामीणों का अंतिम संस्कार करने का विरोध शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी कालू सिंह थाना प्रभारी कृषणानंद राय बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव का क्रिया कर्म करवा दिया। उक्त मामले में ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। पूर्व प्रधान आद्याशंकर तिवारी ने जिलाधिकारी से मांग किया कि कोरोना वायरस के मामले में शव के अंतिम संस्कार के लिए सुनसान जगह  का जिला प्रशासन चयन करें ताकि रामपुर घाट गांव के ग्रामीण सुरक्षित रह सकें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट