
पत्रकार ही सच्चे अर्थों में लोकतंत्र शासित किसी भी राष्ट्र की आत्मा होते हैं - दिनेश कुमार यादव दादा
- एबी न्यूज, संवाददाता
- May 31, 2020
- 1175 views
रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री
ज्ञानपुर,भदोही ।। लोकतंत्र शासित राष्ट्र की प्रमुख पहचान है पत्रकार. उक्त विचार अखिल भारतीय हिंदी समाचार के चीफ ब्यूरो एवं ग्रामीण पत्रकार जिला एसोसिएशन भदोही के तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ददा ने पत्रकार दिवस के अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि जनता के मत से चुनी गई किसी भी लोकतांत्रिक पार्टी की सरकार को जागरूक एवं उसके नीति नियंताओं के शासन तंत्र को मजबूती देने और कानून का राज स्थापित करने में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है। पत्रकार ही सच्चे अर्थों में लोकतंत्र शासित राष्ट्र की आत्मा होते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राम मोहन अग्निहोत्री ने अपने एक वक्तव्य में कहा कि पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आइए हम सब पत्रकार जन संकल्प लें एवं लोकतंत्र को अस्थिर करने वाली ताकतों के खिलाफ संघर्ष में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। लोकतंत्र आधारित शासन की ऩीव का अहम हिस्सा होते हैं पत्रकार। आजादी के 70 वर्षों बाद भी नेताओं अधिकारियों और जनता ने तो अपने अपने हिस्से की मलाई काटी परंतु पत्रकार जो नेता, जनता और अधिकारियों के बीच सेतु का काम करते हैं आज भी सरकारी सुविधाओं से महफूज है। वरिष्ठ पत्रकार श्री अग्निहोत्री ने कहा कि अब समय आ गया है वर्तमान केंद्र एवं प्रदेश की सरकारें देशभर के संपूर्ण हिंदी समाचार पत्रों से जुड़े पत्रकारिता के क्षेत्र में जान जोखिम में डालकर पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को भी सरकारी सुविधाएं मिले तथा उनके भी हित संबंध के बारे में और उनके परिवारों के संरक्षण के विषय में भी सरकार कोई ठोस निर्णय ले और उनके लिए भी मानदेय सरकारी आवास की सुविधा और सुरक्षा मुहैया के साथ-साथ बीमा का भी लाभ प्रदान करने की दिशा में कोई ठोस रणनीति बनाकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों का भी मार्गदर्शन करने में सरकार के लोग आगे आयें जिससे पत्रकार भी अपने को गौरवान्वित महसूस कर सके।
रिपोर्टर