
भिवंडी में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुँचा 253
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 31, 2020
- 2085 views
शहर 28 व ग्रामीण से 16 कुल 44 मरीज आज मिले
भिवंडी।। भिवंडी शहरी भाग में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा 147 पर पहुँच चुका हैं.वही पर ग्रामीण परिसर में कुल 106 मरीज पाऐ जाने से यह आंकड़ा 253 पर पहुँचा हैं.जिसमें शहरी परिसर से 07 व ग्रामीण 03 कुल 10 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी हैं.
आज रविवार, शहर में 28 पाॅजिटिव मरीज पाऐ गये हैं, जिसमें 07 पुरुष 06 महिला 10 बच्चों का समावेश हैं,इसके साथ ही 05 मरीज जिसमें 02 डाॅक्टर, 01पुरुष व 03 महिला भी हैं जिसमें 01 पुरुष व 02 महिला मुंबई से आऐ हुए हैं। अभी तक 07 पाॅजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी हैं वही पर 63 मरीज उपचार के दरम्यान ठीक भी हो चुके हैं। कुल 77 मरीजों का उपचार चल रहा हैं। पिछले चार दिनों से लॅबरोटरी बंद होने के कारण जांच रिपोर्ट नहीं मिल सकी थी.इस प्रकार की जानकारी भिवंडी मनपा जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने दिया हैं।
वही पर भिवंडी ग्रामीण परिसर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 106 पर पहुँच चुका था। आज रविवार को 16 संक्रमित मरीज पाऐ गये हैं। जिसमें खारबांव में 04 पुरुष व्यक्ति जिनकी आयु 34,56,45,27 हैं ,संक्रमण के शिकार हुए हैं, दिवा अंजूर अंर्तगत कुल 04 पाॅजिटिव मरीज पाऐ गये हैं जिसमें 34 व 32 वर्षीय 02 पुरुष तथा 60 व 35 वर्षीय दो महिला का समावेश हैं। कोन गांव परिसर में कुल 04 मरीज पाऐ गये हैं जिसमें 22 व 34 वर्षीय 02 पुरुष तथा 35 व 57 वर्षीय 02 महिला का समावेश हैं। बज्रेश्वरी परिसर से 40 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित हुआ हैं इसके साथ ही दाभाड परिसर से कुल 03 मरीज पाऐ गये हैं जिसमें 27 वर्षीय पुरुष तथा 31व 67 वर्षीय 02 महीला का समावेश हैं अभी तक ग्रामीण परिसर में कुल 03 मरीज की मृत्यु हो चुकी हैं,51 मरीज के उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके हैं.52 मरीज का उपचार चल रहा हैं।
भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में कुल पाॅजिटिव मरीज की संख्या 253 पर पहुँच चुका हैं। जिसमें 114 मरीज उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही 10 मरीज की मृत्यु हो चुकी हैं 129 मरीज का उपचार विभिन्न अस्पताल में चल रहा हैं।
रिपोर्टर