
तीन मनचलों के विरुद्ध छेड़छाड़ का मुकदमा हुआ दर्ज
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jun 02, 2020
- 313 views
अमानीगंज, अयोध्या lI खण्ड़ासा थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले में तीन युवकों के विरुद्ध स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री व उनके दो छोटे बेटे छ्त पर सोये थे कि रात लगभग ग्यारह बजे गाँव के ही तीन मनचले युवक छत पर चढ़ गये और अश्लील हरकत करने लगे । जब उनकी बेटी ने गोहार लगाई और जब तक परिवार के लोग छत पर पहुँचे तीनों युवक छत से कूदकर भाग गये, और उनका मोबाइल मौके पर छूट गया ।
प्रभारी थानाध्यक्ष खण्ड़ासा प्रेमशंकर पाण्डेय ने बताया कि उक्त तीनों मनचलों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है ।
रिपोर्टर