कोरोना अपडेट : कल्याण डोम्बिवली में आज मिले 67 मरीज अब तक हुए 1495
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jun 08, 2020
- 700 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली मनपा में सोमवार को 67 मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1495 तक जा पहुची है इनमें 629 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 819 लोग डिस्चार्ज हो चुके है वही आज भी दो लोगो की मौत भी हो गयी अब तक कुल 42 लोग इस बीमारी के शिकार हो चुके है ।
आज डोम्बिवली पश्चिम में 5 पुरुष(1की मौत) व 10 महिला, डोम्बिवली पूर्व में 11 पुरुष व 9 महिला, कल्याण पश्चिम में 4 पुरूष व 7 महिला, कल्याण पूर्व में 5 पुरुष(1की मौत) व 2 महिला, मांडा -टिटवाला के 4 पुरुष व 3 महिला, पिसवली में 2 पुरुष व 2 महिला, अंबिवली में 2 पुरुष व 1महिला कोरोना संक्रमित पाए गए है
इस नए आंकड़े के बाद अब तक कल्याण पूर्व में 487, कल्याण पश्चिम में 289, डोंबिवली पूर्व में 320, डोंबिवली पश्चिम में 257, मांडा टिटवाळा में 84, अंबिवाली में 37, शहद में 7, ठाकुर्ली में 10 तथा पिसवली में 4 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके है ।
रिपोर्टर