सुल्तानपुर बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट आफ पैथोलॉजी की रिपोर्ट में 2 श्रमिक मिले कोविड-19 पॉजिटिव

संजय पाण्डेय कदीपुर कोतवाली 

सुलतानपुर ।। बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट आफ पैथोलॉजी की रिपोर्ट में 2 श्रमिक मिले कोविड-19 पॉजिटिव। सुहेलदेव एक्सप्रेस से सुल्तानपुर पहुंची तमन्ना बानो उम्र 13 वर्ष निवासी गुप्तारगंज कूरेभार और इरफान निवासी ढेरूआ गुप्तारगंज थाना कूरेभार पाज़िटिव 62 में से दो पाज़िटिव और 60 श्रमिक निकले निगेटिव सीएमओ डॉक्टर सीवीएन त्रिपाठी ने की पुष्टि। पॉजिटिव के निवास क्षेत्र घोषित होंगे कंटेनमेंट जोन

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट