पेयजल पाइप लीकेज के चलते सनाथ पट्टी समेत कई गांवों में पेयजल के लिए मचा हाहाकार

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

सुरियावां, भदोही ।। सुरियावां क्षेत्र के तमाम गांवों में गर्मी एवं उमस की मार से त्रस्त जनता का कोई पुरसाहाल नहीं है। आषाढ़ माह की पड़ रही भीषण गर्मी के चलते  नागरिकों का हाल बेहाल है  पशु पक्षी  जानवर आदि भी  पेयजल के लिए काफी परेशान हैं  पेयजल की पाइप से पानी लीकेज होने के कारण पीने के पानी के लिए कई गांवों के नागरिकों में हाहाकार मचा हुआ है।जल निगम की पाइप फटने से एक दर्जन घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है जल निगम का पानी भदोही जनपद के सुरियावा क्षेत्र के कुसौणा में स्थित जल निगम टंकी द्वारा क्षेत्र में जल निगम पानी का सप्लाई होता है और मेढ़ी, सनाथपट्टी,खरगपुर ,महदेपुर आदि  जगहों पर जल निगम का पाइप टूटने से पानी नुकसान हो रहा है जहां पर एक तरफ सरकार द्वारा जल बचाओ अभियान चलाया जाता है वहीं पर एक तरफ जल निगम के कर्मचारियों की लापरवाही से जल का दुरुपयोग किया जा रहा है  और यहां तक खरगपुर सनाथपट्टी महदेपुर एक दर्जन से अधिक घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है इस संबंध में क्षेत्र के युवा समाजसेवी दिनेश कुमार यादव दादा ने मांग किया है कि जल्द से जल्द टूटी हुई पाइप को सही कराया जाए जिससे लोगों के घरों में जल निगम का पानी पहुंच सके इस दिशा में शीघ्र से शीघ्र कार्रवाई किए जाने की शासन प्रशासन के उच्चाधिकारियों से समाज सेवी एवं पत्रकार ने  मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट