सुषमा को मिली प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि के रूप में बड़ी जिम्मेदारी
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jun 15, 2020
- 976 views
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रामसिंगार शुक्ल 'गदेला'
जौनपुर । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एसपी सिंह ने जिले की सिरकोनी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय भुवालापट्टी की प्रधानाध्यापिका सुषमा को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है । सुषमा को यह जिम्मेदारी मिलने से जनपद के शिक्षकों में ख़ुशी की लहर है । सभी ने उन्हे बधाइयां देते हुए पूरे विश्वास के साथ कहा कि वह योग्य टीचर होने के साथ-साथ कुशल नेतृत्व की क्षमता भी रखती है । वह सभी को साथ लेकर उनकी कठिनाईयों को शासन प्रशासन तक पहुंचाकर समस्याओं का निस्तारण कराने का कार्य बखूबी करेंगी। सुषमा ने प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी संगठन के पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप लोगों ने जो हम पर भरोसा करते हुए जिम्मेदारी सौंपी है हम समस्त शिक्षकों के साथ मिलकर उसका निष्पक्ष और पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करूँगी ।
हमारे शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार चरमोत्कर्ष पर है। विभागीय अधिकारियों द्वारा कर्मठ, नियमित और ईमानदार अध्यापकों का किसी न किसी रूप में लगातार शोषण और उत्पीडऩ किया जा रहा है। हर छोटे बड़े लीगल कामों के लिए शिक्षकों से रिश्वत ली जाती है। ऐसी तमाम समस्याओं पर शिक्षक हित में कोई बोलने वाला नहीं है जिसके कारण अधिकारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वह धड़ल्ले से शासनादेशों की अनदेखी करते हुए अनीतिपूर्ण निर्णय लेने में तनिक संकोच नहीं कर रहे है। इसी कड़ी में मुझे प्रदेश अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है।
मैं प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई और महामंत्री राजीव मिश्रा के सहयोग से शिक्षक हित हेतु समर्पित हूँ। शिक्षकों के मान सम्मान को वापस लाने और उनके उत्पीडऩ रोकने हेतु मेरे स्तर से हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। अपने विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों और उच्चाधिकारियों से अपेक्षा करती हूँ कि वह हमारे सम्मान का ख्याल रखते हुए हमारा सहयोग लेकर शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने में हमारा मार्गदर्शन करेंगे।
रिपोर्टर