ड्राईवर की मौत पर मजिस्ट्रेटियल जाँच का आदेश

देवरिया ।। गत 03 जून को ट्रक ड्राइवर महेन्द्र सिंह S/O बचन सिंह, निवासी ग्राम नोरखड़ी, थाना सापला, जिला रोहतक हरियाणा की पुलिस हिरासत में ही मृत्यु/घटना की मजिस्ट्रीयल जाँच हेतु जिलाधिकारी द्वारा अपर उप जिला मजिस्ट्रेट भाटपाररानी ध्रुव शुक्ला को  मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। 

इस सम्बन्ध में  नामित मजिस्ट्रीयल जाँच अधिकारी/अपर उप जिला मजिस्ट्रेट भाटपाररानी ध्रुव शुक्ला ने बताया है कि घटना की जानकारी रखने वाले प्रत्यक्षदर्शी तथा मृतक के परिजन एवं निकट संबंधी आदि दिनांक 16 जून 2020 से 20 जून 2020 तक समय पूर्वान्ह् 11.30 से लेकर अपरान्ह् 04.30 तक तहसील भाटपाररानी के सभागार में उपस्थित होकर घटना के सम्बन्ध अपने बयान अंकित करा सकते है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट