बंदी के दिन दुकान खोलने पर बड़े कपड़ा व्यवसाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

गोपीगंज, भदोही ।। गोपीगंज के एक बड़े कपड़ा व्यापारी के खिलाफ आज मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विधिक कार्रवाई की । इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना जैसी घातक महामारी में भी व्यापारी जागरूक नहीं हो रहे हैं जिसका खामियाजा या तो वह स्वयं भुगत सकते हैं या औरों को भी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। पूरे देश में कोरोना महामारी को लेकर हर एक व्यक्ति परेशान है जिस के बचाव का मात्र एक ही उपाय है सोशल डिस्टेंस को बना कर रखना जिसके लिए प्रदेश की सरकार समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में व्यापार को किस प्रकार खोला जाए का आदेश निर्देश दिए जाने की बात कही थी। जिस क्रम में जनपद में कपड़ा व्यापारी, बर्तन व्यापारी, श्रृंगार प्रसाधन, ब्यूटी पार्लर समेत अन्य कई प्रतिष्ठानों को महज सप्ताह में 3 दिन ही खुलने का निर्देश पारित किया गया है लेकिन व्यापारी नहीं सुधरने की तर्ज पर मान नहीं रहे हैं और बंदियों के दिन भी व्यापार कर रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया जिस क्रम में पिछले 2 दिन पहले क्षेत्राधिकारी कालू सिंह के नेतृत्व में गोपीगंज नगर में पांच कपड़ा व्यापारियों समेत एक बर्तन कारोबारी तथा एक टेलर्स के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। शनिवार को जंगीगंज बाजार में भी 4 कपड़ा व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था और आज रविवार को गोपीगंज नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक कपड़ा के बड़े कारोबारी के ऊपर भी धारा 188,269, 51/54 आपदा प्रबंधन व तीन महामारी का मुकदमा दर्ज किया गया। उक्त जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी दयाशंकर ओझा ने कहा कि अभियान अनवरत चलता रहेगा नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यापारी चाहे जितनी ऊंची पकड़ वाले हो उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट