नवनिर्मित गुप्तार घाट को दूधिया रोशनी से जगमगाने की तैयारी
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jun 22, 2020
- 368 views
अयोध्या, उत्तर प्रदेश ।। रामनगरी अयोध्या पौराणिक स्थल गुप्तार घाट के पास नवनिर्मित लगभग 800 मीटर लंबा घाट बनकर तैयार हो गया है यह वही घाट है जहां पर भगवान श्रीराम ने जल समाधि ले ली थी 19वीं सदी में राजा दर्शन सिंह द्वारा इसका नव निर्माण कराया गया था।
इस घाट पर राम जानकी मंदिर, चरण पादुका मंदिर, नरसिंह मंदिर, हनुमान मंदिर स्थित है जिसका लोग दर्शन करने आते रहते हैं I वर्तमान यूपी सरकार द्वारा इस घाट को और सुंदर बनाने हेतु 800 मीटर लंबा नवनिर्मित घाट बनवाया गया जिससे कि यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को और सुविधा मिल सके। इस घाट का वर्तमान समय में यहां पर लाइटिंग का काम चल रहा है जो कि जल्द ही समाप्त हो जाएगा लाइटिंग के काम में लगे हुए ठेकेदार ने जानकारी दी कि जून माह के अंत तक यह कार्य पूरा हो जाएगा क्योंकि यह कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है। लाइटिंग का कार्य पूरा होने के बाद नवनिर्मित घाट शाम होते ही दूधिया रोशनी से जगमागा जाएगा जो कि आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। जल्द ही इस नवनिर्मित घाट का उद्घाटन भी होने वाला है जब से यह नवनिर्मित घाट बनकर तैयार हुआ है तब से यहां पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिल रही है और तभी से यहां लोगों का आवागमन भी बढ़ गया है आने वाले समय में यह स्थल एक आकर्षण का केंद्र होगा ।
रिपोर्टर