बाल सुधार गृह एवं वृद्ध आश्रम का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण.

ज्ञानपुर, भदोही।।आज जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने  सिंहपुर में बने स्वाधार व बाल सुधार गृह औचक निरीक्षण किया उन्होंने महिलाओं और किशोरियों के खानपान और रखरखाव की व्यवस्थाओं को देखा।इस दौरान 18  महिला, किशोरियां और 2 बच्ची आवासित मिली। निरीक्षण के दौरान खानपान, आवास आदि की व्यवस्था दुरुस्त मिली। जिलाधिकारी ने यहां रखी गईं किशोरियों से बातचीत करके व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने शौचालय को साफ सफाई रखने का निर्देश दिया।उन्होंने संचालक गरिमा सिंह को निर्देश दिए समय-समय पर सैनिटाइजर कराते रहें कोई भी समस्या आती है हमें तत्काल अवगत कराएं, किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी।इसी दौरान खड़हट्टी मोहाल गोपीगंज वृद्ध आश्रम का भी निरीक्षण किया वैश्विक महामारी के चलते वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्धों  का हालचाल जानने के लिए जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने निरीक्षण के दौरान वृद्धजनों के विशेष सुरक्षा व देखभाल के निर्देश दिया।  यहां 33 वृद्ध पुरुष एवं 07 वृद्ध महिला उपस्थित रहे ।इन लोगो का उन्होंने हालचाल पूछा और वहां उपस्थित आश्रम के प्रबंधक  विजय प्रताप सिंह को निर्देश दिया कि आश्रम में जितने भी बुजुर्ग निवास कर रहे हैं उनका समय समय पर देखभाल उनकी जांच एवं प्रतिदिन थर्मल स्कैनिंग के साथ-साथ स्वास्थ संबंधित सभी जानकारियां लेते रहें । कहा कि नाश्ता, भोजन, दवा व सभी सामान बुजुर्गों को समय पर उपलब्ध कराया जाए किसी भी चीज की समस्या ना हो पाए,उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर समय-समय पर कराते रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट