भारत अपनी सीमाओं की रक्षा करने में पूर्ण तरह सक्षम

ज्ञानपुर, भदोही।।भारत देश अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है। किसी भी दूसरे देश ने सीमाओं को तोड़ने का प्रयास किया तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा उक्त विचार सोनभद्र बसपा पार्टी के जिलाध्यक्ष माननीय कमलेश गौड़ ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में गत 15 जून को लद्दाख में चीनी सेना द्वारा हुए संघर्ष में कर्नल सहित देश सैनिकों की मौत से पूरा देश काफी दुखी चिंतित व आक्रोशित है। श्री गौड़ ने कहा केंद्र सरकार एवं विपक्ष इसके निदान हेतु पूरी तरह परिपक्वता एवं एकजुटता के साथ काम कर रहा है जिसे देश दुनिया देखे व प्रभावी सिद्ध हो। बसपा जिलाध्यक्ष श्री कमलेश गौड़ ने कहा के बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी इस दिशा में काफी सक्रिय हैं और उन्होंने केंद्र सरकार को चीन जैसे भारत के खिलाफ देश के विरुद्ध कोई भी निर्णय लेने में अपना समर्थन देने की बात कही है वह अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए किसी भी कदम का समर्थन करने के लिए केंद्र सरकार को अपना समर्थन जारी किया है बहुत ही सराहनीय कदम है जिससे बसपा कार्यकर्ताओं में सुश्री मायावती के इस कदम से काफी प्रसन्नता एवं खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट