खलियान की जमीन पर जबरन कब्जा

सुरियावां ,भदोही।।सुरियावां थाना अंतर्गत पट्टी बेजांव गांव में खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ कर रविवार को जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी लोलारख उपाध्याय ने मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी को पत्रकर दे कर आराजी संख्या 175, 178,1100 पर कतिपय लोग मड़हा आदि रखकर जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है। शिकायत पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी भदोही जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। उप जिलाधिकारी के निर्देशन में तहसीलदार भगवान दास गुप्ता ने टीम गठित कर रविवार को जमीन खाली कराने का निर्देश दिया। रविवार को राजस्व निरीक्षक वेद प्रकाश पटेल एवं श्यामलाल तथा लेखपाल सिद्धनाथ, सुजीत कुमार, कामेश्वर नाथ मिश्रा व निगम के नेतृत्व में खलिहान की जमीन को खाली कराने पहुंचे तो अतिक्रमण कारी ध्रुव लाल गौतम, राजदेई पत्नी बैजनाथ, बिंदु देवी पत्नी समर बहादुर ने खाली करा रहे राजस्व टीम का विरोध किया। यहां तक की मड़हे मैं आग लगाने की भी कोशिश की गई किंतु सफलता नहीं मिला। राजस्व टीम के शिकायत पर सुरियावां थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने तीनों लोगों को पकड़ कर जेल भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट