भिवंडी में कोरोना संक्रमण श्रृंखला तोड़ने के लिए चार सूत्री कार्यक्रम की घोषणा - मनपा आयुक्त

भिवंडी।। मिशन "विग्रेन अगेन" यानि अन लाॅक डाउन के दरम्यान भिवंडी शहर में कोरोना दुष्प्रभाव डबल तेजी के साथ बढ़ रहा हैं, इसके साथ मौतों की संख्या में भी वृद्धि हो रही हैं। जिसके देखते हुए शासन ने माले गांव में कोरोना पर विजय प्राप्त करने वाले डाॅ. पंकज आसिया को भिवंडी पालिका आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर को हटाकर आयुक्त का कार्यभार सौंपा हैं। नव नियुक्त आयुक्त, प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की तीन दिनों तक समीक्षा करने के बाद बुधवार सुबह एक पत्रकार परिषद का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने चार महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अमल करने की घोषणा किया हैं इसके साथ ही विश्वास जताया हैं कि 10 दिनों के अंदर ही हम कोरोना वायरस को मात देने में सफलता प्राप्त करेगें। वही पर पत्रकार परिषद में उपायुक्त नूतन खाड़े, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले उपस्थित थें।

पत्रकार परिषद के दरम्यान आयुक्त डाॅ.पंकज आसिया ने कहा कि शहर में कोरोना का डबल स्पीड कम हैं. जिसके कारण पहला ध्यान अस्पताल प्रबंधन पर होगा.शहर को आईजीएम अस्पताल के अलावा अन्य अस्पतालों की जरुरत हैं, जिसके बारे में कार्य किया जा रहा हैं.जिससे अधिक बेड की व्यवस्था हो सकें। संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को कोरंटाइन करना महत्वपूर्ण हैं. जिसके लिए जागरुकता लाने की जरुरत हैं। जिससे समय रहते हुए इलाज तथा रोग का दुष्प्रभाव को रोका जा सकें.नागरिकों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए, मस्जिद के मौलानााऔ के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी.उन्होंने स्पष्ट किया कि जन जागरूकता के लिए उनकी मदद ली जाएगी.इसके साथ ही नये संक्रमित लोगों के जांच की संख्या में वृद्धि करना महत्वपूर्ण हैं. जिसका प्रयास चल रहा हैं अभी प्रतिदिन 150 लोगों का चेक- अप हो रहा हैं.इसके साथ ही कंटनमेट जोन के घर - घर जाकर जांच करने की व्यवस्था की जा रही हैं। जिसमें आरोग्य विभाग, अंगनवाडी सेविका,शिक्षकों का पथक तैयार कर जल्द काम शुरुआत किया जायेगा.पालिका कर्मचारियों, नागरिकों, गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से इन उपायों का उचित कार्यान्वयन होने की उम्मीद है.और इसके माध्यम से, उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले दस दिनों में यहां की स्थिति को नियंत्रण में लाया जाएगा.
     
इसके साथ आयुक्त डाॅ. पंकज आसिया ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रशासन और नागरिकों के बीच विश्वास के रिश्ते की आवश्यकता है. पालिका में आरोग्य सेवा से जुड़े कर्मचारियों की कमी हैं.शहर में अधिक डाॅक्टरों की उपस्थिति हो इसके लिए प्रयास जारी हैं। वही पर शहर के विभिन्न डॉक्टर संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई हैं.ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके. सभी प्रकार के रोगियों का उपचार हो सकें। रोगियों का उपचार के लिए दिशानिर्देश भी जारी किया गया हैं और सभी की मदद से इस लड़ाई को लड़ना संभव हो सकें। इस प्रकार की आशा भी नव नियुक्त आयुक्त ने व्यक्त किया हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट