
भिवंडी में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या पहुँचा 1887
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 24, 2020
- 2205 views
भिवंडी पालिका क्षेत्र 93 व भिवंडी ग्रामीण परिक्षेत्र 54 कुल 147 नये मरीज
भिवंडी।। भिवंडी में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए भिवंडी महानगर पालिका नवनियुक्त आयुक्त डाॅ.पंकज आसिया ने कमर कस ली हैं। जानकारों का मानना हैं कि कोरंटाइन में लापरवाही से तीव्र गति से वायरस ने विकराल रूप धारण किया हैं। इसके लिए पालिका प्रशासन ने टाटा आमंत्रणा के अलावा अब राईस स्कूल , चाचा नेहरू स्कूल व ओसवाल स्कूल को कोरंटाइन सेंटर बनाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया हैं।
आज 24 जून बुधवार,भिवंडी शहर में 93 नये मरीज पाऐ जाने से मरीज़ की संख्या 1332 पर पहुँच चुका हैं. जिसमें आज 05 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 88 पर पहुँच चुका हैं.इसके साथ ही आज 57 लोगों उपचार के दरम्यान अस्पताल से डिस्चार्ज किये जाने से ठीक होने की संख्या 501 पर पहुँच चुकी हैं.वही पर 743 लोगों का अब भी उपचार चल रहा हैं। साथ - साथ शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए संक्रमित मरीजों के परिजनो को कोरंटाईन किया जा रहा हैं जिसकी संख्या 437 हैं।
शहर के 15 क्षेत्रों को पालिका प्रशासन ने हाॅट स्पाॅट घोषित किया हैं जिनमें सबसे ज्यादा मरीज संगमपाडा परिसर से 25 मरीज मिले. जिनमें 08 महिला 16 पुरुष व 01 बालक का समावेश हैं.दूसरे नंबर पर कामतघर में कुल 17 मरीज मिले जिनमें 06 महिला 09 पुरुष व 02 बालक का समावेश हैं.तीसरे नबर पर नदीनाका से 17 मरीज़ मिले जिनमें 01 महिला 16 पुरुष का समावेश हैं.चौथें नबर पर ईदगाह परिसर में 10 मरीज़ मिले जिनमें 03 महिला 07 पुरुष का समावेश हैं। इसके साथ ही गायत्रीनगर से आज 02 नये मरीज मिले जिनमें 02 पुरुष का समावेश हैं। अवचित पाडा से 03 पुरुष, शांतिनगर 02 महिला 01 पुरुष , नवी बस्ती 01 पुरुष, पदमा नगर 01 महिला 02 पुरुष, भाग्यनगर 01 पुरुष, अंजुर फाटा 02 पुरुष, भंडारी कंपाउड 01 महिला व 02 पुरुष आजमीनगर 02 पुरुष व मिल्लतनगर 01 महिला 03 पुरुष आज संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही आज गैबीनगर परिसर से एक भी नये मरीज नहीं मिले हैं. महिला 23 पुरुष 67 तथा 03 बालक कुल
93 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी हैं ।
इसी तरह ग्रामीण परिसर में इस वैश्विक महामारी ने कोहराम मचाकर रखा हुआ हैं। आज 54 नये मरीज़ मिलने से कुल मरीज़ों की संख्या 555 पर पहुँचा. जिनमें आज ग्रामीण परिसर से 01 मरीज की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 10 पर पहुँच चुकी हैं। उपचार के दरम्यान 151 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. 354 मरीज़ों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं। जिसमें दिवा अंजूर परिक्षेत्र से सबसे ज्यादा 18 मरीज मिले. खारबांव परिक्षेत्र 15,पडघा परिक्षेत्र 04,अनगांव परिक्षेत्र 08,चिबीपाडा परिक्षेत्र 01,कोन गांव परिक्षेत्र 07 तथा बाजेश्वरी परिक्षेत्र से 01 कुल 54 लोग आज संक्रमित हुए हैं।
ठाणे जिला के भिवंडी परिक्षेत्र में कुल मरीजों की संख्या 1887 पर पहुँच चुका हैं.जिनमें 652 मरीज़ उपचार के दौरान ठीक हो चुके हैं। कुल 98 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी हैं। इसके साथ ही 1137 मरीज़ों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं।
रिपोर्टर